Spread the love

झिरौली पुलिस ने सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के अंतर्गत चलाया जागरूकता अभियान

श्री चन्द्रशेखर घोडके (IPS),पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा जनपद के समस्त प्रभारियों को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जनमानस को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।

आज दिनांक 02.03.2025 को पुलिस उपाधीक्षक श्री अजय साह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष झिरौली मनवर सिंह द्वारा ग्राम गौला आगर में जन जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित आम जनमानस को यातायात के नियमों से अवगत कराते हुए नियमों का पालन करने की अपील की गई व दुर्घटना में घायलों की मदद कर नेक व्यक्ति बनने की जानकारी दी गईं। इसके अतिरिक्त नशे के सेवन व व्यापार से होने वाले दुष्परिणामों, बाल अपराध, महिला अपराध व सुरक्षा, गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई साथ ही हेल्प लाइन नम्बर डायल 112, 1090, 1098 के सम्बन्ध में जानकारी देकर बताया गया कि अपनी शिकायत नि:संकोच पुलिस को बताएं पुलिस द्वारा हर सम्भव आपकी सहायता की जाएगी l

उपस्थित व्यक्तियों को साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए सोशल मीडिया व फोन कॉल पर किसी अंजान व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नही देने और किसी लालच में ना आने, किसी अंजान लिंक व क्यूआर कोड को स्कैन न करने के बारे में बताया गया । किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाने के बारे में बताते हुए इसकी विस्तृत जानकारी दी गई।
अन्ततः सभी व्यक्तियों से उक्त जानकारी अपने घर वालों आस पड़ोस व रिश्तेदारों को भी देने की अपील की गई।


Spread the love