Spread the love

लालकुआं पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने 100 नशीले इंजेक्शनों और स्मैक तथा भवाली पुलिस ने स्मैक के साथ 03 नशे के तस्करों को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 को सफल बनाने हेतु जनपद पुलिस लगातार नशे के तस्करों पर पर कार्यवाही कर रही है।

इसी क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ एवम प्रभारी एसओजी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौराने सुभाषनगर बैरियर से अभियुक्त मौ0 समीर उर्फ त्यागी पुत्र स्व0 मौ0 अशफाक मिकरानी निवासी—ला0न0-07 निकट बंजारा मस्जिद थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र- 30 वर्ष को नशीले इंजेक्शन क्रमशः 50 अद्द BUPRENORPHINE इंजेक्शनव 50 अद्द AVIL इन्जेक्शन IP 10 ML के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त को गिरफ्तार कर जुर्म नारकोटिक अधिनियम FIR N0- 34/25 धारा 8/22/29 एन0डी0पी0एस0 अधि0 बनाम मो0 समीर उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है ।


Spread the love