जसपुर में कलयुगी ससुर का घिनौना चेहरा
पति की विदेश में मौजूदगी का उठाया फायदा, धमकी देकर करता रहा शोषण
ऊधमसिंह नगर। जसपुर क्षेत्र में एक महिला ने अपने ससुर पर कई बार दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर निवासी पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह लगभग नौ वर्ष पूर्व मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी युवक से हुआ था। विवाह के कुछ ही समय बाद उसका पति काम के सिलसिले में विदेश चला गया और वह ससुराल में ही रहने लगी। महिला का आरोप है कि पति की गैरमौजूदगी में उसका ससुर उस पर बुरी नजर रखने लगा और कई बार अश्लील हरकतें कीं। विरोध करने पर बदनाम करने की धमकी दी गई।
पीड़िता का आरोप है कि ससुर ने उसे डराकर कई बार दुष्कर्म किया। जब उसने यह बात सास को बताई, तो उन्होंने उल्टा उसे ही चुप रहने की सलाह दी। कुछ दिन पहले जब उसका पति विदेश से लौटकर घर आया, तो उसने घटना बताने की कोशिश की, लेकिन ससुर ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह अपने पति के साथ अलग स्थान पर रहने लगी, लेकिन ससुर ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा।
महिला का आरोप है कि 12 मई को जब वह पति के साथ एक रिश्तेदार के घर दावत में गई थी, तभी ससुर ने उस पर जानलेवा हमला कर उसके पति को घायल कर दिया और धमकी दी कि यदि उसकी बात नहीं मानी, तो अंजाम और भी गंभीर हो सकता है।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 64(1) (दुष्कर्म), 115(2), 351(2) और 352 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सीओ काशीपुर-जसपुर दीपक सिंह ने बताया कि मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है और दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
