Spread the love

धूमधाम से मनाया गया काशीराम का जन्मोत्सव

रिपार्टर मनोज सिंह नेगी

आज रामगढ़ के ग्रामसभा भियालगांव में सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रकाश चंद्र प्रेम पथिक जी की अध्यक्षता में  काशीराम जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।  काशीराम जी द्वारा अपना पूरा परिवार छोड़कर समस्त बहुजनों को अपना परिवार माना और बहुजन समाज को एकजुट कर जागरूक करने का कार्य किया गया।

आज के इस पावन पर्व पर भियालगांव के स्वर्गीय श्री गोपाल राम प्रेम पथिक जी को भी याद किया गया उनके द्वारा उस समय संपूर्ण कुमाऊं में अंबेडकर जी के विचारधारा को फैलाने का कार्य किया गया था। उनके द्वारा गरुड़ में सन 1963 में सैकड़ो साथियों के साथ बौद्ध धर्म को अपनाया गया। गोपाल राम प्रेम पथिक जी उस समय अपने बहुजन समाज को जगाने के लिए पत्र पत्रिकाएं लिखा करते थे जिसकी खबर जब काशीराम जी को पता चली की कुमाऊं में एक व्यक्ति बाबा साहब के विचारों को फैलाने का कार्य कर रहे हैं तो मान्यवर काशीराम जी सन 1984 में जम्मू कश्मीर से सीधे हल्द्वानी शहर में स्वर्गीय श्री गोपाल राम प्रेम पथिक जी के से मिलने उनके घर पर आए जो भियालगांव के साथ-साथ पूरे रामगढ़ ब्लॉक के लिए गर्व की बात है काशीराम जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में उनके संघर्ष भरे जीवन के बारे में जानने को मिला समस्त समाज ने एकजुट होकर समाज को जागरूक करने का प्राण लिया।
पूरी दुनिया में राजनीतिक सामाजिक और आर्थिक समानता की लड़ाई में जिन लोगों का नाम आता है उसमें काशीराम जी का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है वक्ताओं द्वारा केंद्र सरकार से काशीराम जी को भारत रत्न देने की माग की।
देश काशीराम को एक महान नेता समाज सुधारक के नाम से याद करता है देश उनके योगदान व कुर्बानी के लिए सदा आभारी रहेगा
आज के कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चंद्र प्रेम पथिक,राजेश, जगदीश चंद्र (जीतू), ऋषभ कुमार,रमेश चन्द्र, चंदू लता, (पूर्व प्रधान) दीपक,आशीष कुमार,भावना देवी, भारती, तुलसी देवी आदि समस्त ग्रामीण मौजूद रहे


Spread the love