ठेकेदार ने की महिला की हत्या
Spread the love

खटीमा हत्याकांड का खुलासा: संबंध बनाने से इंकार करने पर ठेकेदार ने की महिला की हत्या, झाड़ियों में फेंका शव

उधम सिंह नगर (खटीमा):खटीमा क्षेत्र में झाड़ियों से बरामद महिला के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि ठेकेदार ने महिला द्वारा संबंध बनाने से इंकार किए जाने पर गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी और शव को कट्टे में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया।

घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बीते 1 नवम्बर को खटीमा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी के पीछे रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में एक कट्टे के अंदर महिला का शव पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।

शव की शिनाख्त ऊधम सिंह नगर निवासी 24 वर्षीय महिला के रूप में हुई।
महिला के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित की गई। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के इलाकों के 400 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को एक वीडियो में अहम सुराग हाथ लगे।

जांच में सामने आए सबूतों के आधार पर पुलिस ने 9 नवम्बर 2025 को संदिग्ध उदयवीर शर्मा (59 वर्ष) निवासी ग्राम ढाकर, थाना खुर्जा, जिला बुलंदशहर, हाल निवासी खटीमा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

आरोपी ने बताया कि 30 अक्टूबर की शाम उसकी मुलाकात मृतका से रास्ते में हुई थी। वह उसे अपनी बाइक पर बैठाकर होटल बेस्ट व्यू के पास अपने किराए के कमरे में ले गया। वहां शराब पीने के दौरान मृतका ने उसके साथ संबंध बनाने से मना कर दिया। इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। मृतका द्वारा पैसे मांगने, कपड़े फाड़ने और झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने पर आरोपी ने गुस्से में आकर महिला का गला घोंट दिया।

हत्या के बाद आरोपी ने अपने दो साथियों की मदद से 31 अक्टूबर की रात शव को कट्टे में भरकर रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में फेंक दिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी की बेटी की शादी इसी महीने 22 नवम्बर को होनी थी, जिसके कारण वह पकड़े जाने के डर से शव को ठिकाने लगाने की जल्दी में था। आरोपी का परिवार इस समय दिल्ली में रहता है।

पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है, जबकि उसके सहयोगियों की तलाश जारी है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि इस प्रकरण ने महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, और पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है।


Spread the love