भाजपा जिला मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट ने मोतीनगर स्थित कुष्ठ आश्रम में कम्बल कपड़े भोजन सामग्री और फल वितरित किए
हल्द्वानी के मोतीनगर स्थित कुष्ठ आश्रम में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट ने अपनी टीम के साथ कुष्ठ रोगियों को ठंड से बचने को कम्बल कपड़े भोजन सामग्री और फल वितरित किए, साथ ही उन्होंने कहा की गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए हमेशा सतत प्रयास करेंगे। वही उनकी टीम ने कहा की यह प्रेरणादायक पहल है, जिसे वह आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। साथ ही भुवन भट्ट ने बताया कि कुष्ठआश्रम में कुष्ठ रोगियों की मदद के लिए उनके साथी भगवान देउपा, चंदन बिष्ट और विनोद जोशी आगे आएं हैं, इस आश्रम के माध्यम से उन्होंने कुष्ठ रोगियों को कम्बल, राशन, तेल, और फल आदि प्रदान करके सामाजिक सेवा में योगदान किया है। वही उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य गरीब और बेसहारा वर्ग की मदद करना है। साथ ही भट्ट ने कहा कि कुष्ठ आश्रम में सामूहिक सेवा के माध्यम से, इनके समाज के उत्थान का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य गरीबों को आर्थिक और सामाजिक समर्थन पहुंचाना है, जिससे उनका जीवन सुधरे और उन्नति की रह पर चल सके