Spread the love

मुनस्यारी में बड़ा हादसा: टैक्सी जीप गोरी नदी में गिरी, तीन की मौत, एक लापता, पांच घायल

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी)। मुनस्यारी-मिलम मार्ग पर शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। एक बोलेरो टैक्सी जीप (संख्या: UK05 TA 5010) अनियंत्रित होकर रेलकोट से करीब दो किलोमीटर आगे गोरी नदी में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद से एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, बोलेरो टैक्सी मिलम से मुनस्यारी की ओर आ रही थी। रास्ते में अनियंत्रित होकर वाहन गहरी खाई में गिर गया और सीधा गोरी नदी में समा गया। हादसे की सूचना मिलते ही 14वीं वाहिनी आईटीबीपी के कमांडिंग ऑफिसर राम भरत कुशवाह ने मिलम और लीलम चौकियों से रेस्क्यू टीम और चिकित्सा सहायता मौके पर भेजी। जवानों ने जोखिम भरे हालातों में घायलों को खाई से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मुनस्यारी भेजा।

घायल हुए लोगों में शामिल हैं:

  • दिव्यांशु (17), निवासी मुनस्यारी

  • पुष्पा देवी (38), निवासी मुनस्यारी

  • पुष्कर सिंह (32), निवासी मदकोट

  • भगत सिंह (43)

  • कैलाश (22)

आईटीबीपी सूत्रों के अनुसार, हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक पांच साल से कम उम्र की बच्ची भी शामिल है। हालांकि, मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। शवों को खाई से निकालने का प्रयास जारी है।

हादसे के बाद से एक व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश के लिए गोरी नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। रात के अंधेरे और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आईं। एसडीएम मुनस्यारी खुशबू पांडे ने बताया कि प्रशासन की ओर से बचाव दल मौके पर भेज दिया गया है और राहत-बचाव कार्य जारी है।


Spread the love