Spread the love

पिथौरागढ़ में बड़ी घटना: भामा गांव में तीन मंजिला मकान में आग, 70 वर्षीय महिला की जलकर मौत

गंगोलीहाट। तहसील मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित भामा गांव में सोमवार देर शाम एक तीन मंजिला पत्थर के मकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 70 वर्षीय महिला, अनुली देवी पत्नी स्व. बिशन सिंह की जलकर मौत हो गई। घटना के समय महिला घर में अकेली थीं, जबकि उनका बेटा किशन खेतों में काम करने गया हुआ था।

आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कठिन प्रयासों के बाद लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक मकान का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो चुका था और घर में रखा अधिकांश सामान नष्ट हो गया था।

घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष डांगी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।


Spread the love