देर रात नैनीताल में तल्लीताल जू रोड में खाई में गिरी पिकअप,जानमाल का नहीं हुआ नुकसान
नैनीताल। तल्लीताल जू रोड में देर रात खाई में पिकअप वाहन गिर गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया बताया जा रहा है ड्राइवर गाड़ी को बैक करते समय संतुलन को बैठा इस वजह से गाड़ी खाई की ओर जा गिरी। ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। सड़क के नीचे मिट्टी में पिकअप की पिछली बॉडी टकराने से पिकअप वहीं रुक गई
इस दौरान वहां लोगों ने बताया कि पिकअप चालक किसी का सामान छोड़ने क्षेत्र में गया हुआ था गनीमत रही कि कोई जान माल का खतरा नहीं हुआ और गाड़ी खाई में लटक गई। न्यूज़ लिखे जाने तक वाहन अभी बाहर निकाला नहीं गया है। एस ओ रमेश बोरा ने बताया कि पिकअप चालक मौके से फरार है जिसकी खोजबीन की जा रही है साथ ही पिकअप स्वामी से संपर्क किया जा रहा है

