“आंचल” उत्पादों की गुणवत्ता सुधार और नवाचार पर जोर, ‘छेना रबड़ी‘ लॉन्च
हल्द्वानी। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ “आंचल” ब्रांड को उपभोक्ताओं के बीच और अधिक लोकप्रिय एवं भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में शनिवार को हल्द्वानी स्थित एक रेस्टोरेंट में संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में दुग्ध विक्रेताओं एवं एजेंटों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आंचल ब्रांड की गुणवत्ता, ग्राहक अपेक्षाएं और वितरण प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। संघ के अधिकारियों ने एजेंटों की फील्ड से आई समस्याओं और ग्राहकों की प्रतिक्रिया को गंभीरता से सुना। एजेंटों ने उत्पाद आपूर्ति में आने वाली दिक्कतों और उपभोक्ताओं की शिकायतों को खुलकर साझा किया।
संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य “गुणवत्ता और उपभोक्ता संतुष्टि” को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में उत्पादों की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जाएगा और बाजार में उपभोक्ता मांग के अनुरूप नए उत्पाद लाए जाएंगे।
बैठक के दौरान एक नए उत्पाद ‘छेना रबड़ी’ को लॉन्च किया गया, जो पारंपरिक स्वाद और पौष्टिकता से भरपूर है। इस मिठास से भरे उत्पाद की कीमत ₹25 प्रति कप रखी गई है और इसे विशेष रूप से मिठाई प्रेमियों के लिए तैयार किया गया है।
संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि एजेंटों और विक्रेताओं को हर स्तर पर सहयोग दिया जाएगा और उनकी समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, प्रभारी विपणन संजय सिंह भाकुनी, प्रभारी हल्द्वानी हेमंत पाल, कुलदीप रेकवाल, मोहन पांडे, सुमित तिवारी, लोकेश शर्मा, सुदर्शन, त्रिलोक और मनोज कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों से जुड़े कई दुग्ध विक्रेताओं ने भाग लिया, जिनमें मनीष जोशी, रघुवीर सिंह, सुमित जोशी, अतुल अग्रवाल, भुवन सागुड़ी, राजू सागुड़ी, घनश्याम शर्मा, पूरन डोगरा, राजेंद्र जोशी, ललित मेहरा आदि शामिल रहे।
बैठक का सार यही रहा कि “आंचल” अपने ब्रांड को सिर्फ नाम से नहीं, गुणवत्ता और उपभोक्ता अनुभव से मजबूत बनाना चाहता है। आने वाले समय में इस दिशा में और कई ठोस पहल की उम्मीद जताई गई है।
