बागेश्वर में “विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस” पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों और कानूनी सेवाओं की दी गई जानकारी
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, 15 जून 2025। माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद बागेश्वर में “विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस” के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्री नीरज कुमार, सिविल जज (सीडी) एवं प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपन्न हुआ।
शिविर के दौरान प्रभारी सचिव श्री नीरज कुमार ने NALSA (वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवाएं) योजना, 2016 के तहत मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, नालसा की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में भी विस्तार से बताया, जिसके माध्यम से वरिष्ठ नागरिक किसी भी प्रकार की विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर श्री दलीप खेतवाल, अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक संघ, बागेश्वर सहित अनेक सम्मानित वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को उनके कानूनी अधिकारों, सुरक्षा प्रावधानों और उपलब्ध विधिक सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बुजुर्गों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार को रोकना, उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें विधिक रूप से सशक्त बनाना रहा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज के वंचित और कमजोर वर्गों को न्याय तक पहुंच सुनिश्चित कराने का प्रयास लगातार जारी है।
