हल्द्वानी: सड़क चौड़ीकरण पर विवाद, स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लगाए मनमानी के आरोप
हल्द्वानी में कुसुमखेड़ा से लामाचौड़ तक सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। सोमवार को कुसुमखेड़ा क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम राहुल शाह से मुलाकात कर अपने विरोध और समस्याएं सामने रखीं।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण एक सराहनीय प्रयास है, लेकिन इसे बिना स्थानीय जनता को विश्वास में लिए अंजाम दिया जा रहा है, जिससे लोगों में नाराजगी है। उन्होंने बताया कि पूर्व में सड़क की चौड़ाई 35 फीट निर्धारित की गई थी, लेकिन अब प्रशासन और लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा सड़क के केंद्र बिंदु से 40 फीट तक नपाई की जा रही है। इससे कई लोगों के मकानों की बाउंड्री दीवारें भी सड़क चौड़ीकरण की जद में आ गई हैं।
लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि बिना पूर्व सूचना के और बिना उचित संतुष्टि के जेसीबी लगाकर अतिक्रमण तोड़ा जा रहा है। उन्होंने मांग की कि सड़क की नपाई दोबारा कराई जाए और प्रभावित लोगों को उचित मौका दिया जाए ताकि अनावश्यक नुकसान से बचा जा सके।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एसडीएम राहुल शाह ने स्पष्ट किया कि विभाग द्वारा सड़क के केंद्र बिंदु से 12 मीटर (लगभग 40 फीट) की नपाई की गई है और निर्धारित दायरे में आने वाले सभी अतिक्रमण को नियमानुसार हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण क्षेत्र के समग्र विकास के लिए आवश्यक है और इसमें सभी नियमों का पालन किया जा रहा है।
