Spread the love

मालधन सीएचसी में चिकित्सकों की नियुक्ति और शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर महिला एकता मंच की बैठक सम्पन्न

18 अगस्त को मालधन बंद को सफल बनाने के लिए चलाया जाएगा जनसंपर्क अभियान

मालधन, 04 अगस्त। मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में चिकित्सकीय सुविधाओं की बहाली और क्षेत्र में फैल रही नशे की समस्या को लेकर महिला एकता मंच ने चंद्रनगर, मालधन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक में आगामी 18 अगस्त को प्रस्तावित ‘मालधन बंद’ कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई।

बैठक में मंच की सदस्या भगवती ने कहा कि मालधन क्षेत्र की जनता वर्ष 2019 से अस्पताल में मानकों के अनुसार चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संघर्ष कर रही है। इसी के परिणामस्वरूप अस्पताल में फीजिशियन डॉ. प्रशांत कौशिक, प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना कौशिक, पैथोलॉजिस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्तियां हुई थीं। लेकिन अब सरकार ने डॉ. प्रशांत कौशिक और डॉ. अर्चना कौशिक का स्थानांतरण कर दिया है और उनकी जगह नए चिकित्सकों की नियुक्ति भी नहीं की गई। इसके विपरीत, अस्पताल परिसर में शराब की दुकान खोल दी गई, जिससे महिला एकता मंच को ‘नशा नहीं, इलाज दो’ अभियान चलाना पड़ा।

ममता ने कहा कि मालधन क्षेत्र में नशे का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, जिससे सामाजिक वातावरण बिगड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मई माह में सरकार द्वारा शराब की नवसृजित दुकानें बंद करने की घोषणा के बावजूद, गोपाल नगर, मालधन में खोली गई शराब की दुकान अब भी चालू है। इसके अलावा क्षेत्र में कच्ची और अवैध शराब भी खुलेआम बिक रही है, जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए।

देवी ने सरकार से घोषित शराबबंदी को लागू करने की मांग करते हुए कहा कि गोपाल नगर की शराब दुकान तत्काल बंद की जाए तथा अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की जाए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 अगस्त को अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, इमरजेंसी सुविधा और नशा मुक्ति जैसी प्रमुख मांगों को लेकर मालधन बाजार, बैंक और शिक्षण संस्थानों को पूर्णतः बंद रखा जाएगा। इसके समर्थन में 6 अगस्त को दोपहर 2 बजे से गोपाल नगर से जनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा।

बैठक में सरला देवी, पुष्पा, रेखा, ममता, कौशल्या, सरस्वती, जोशी, रजनी समेत दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया और ‘मालधन बंद’ को जन आंदोलन का रूप देने का संकल्प लिया।


Spread the love