मालधनचौड़ में चिकित्सकों के तबादले व शराब दुकान के विरोध में महिला एकता मंच ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
रामनगर, 25 जून। मालधनचौड़ क्षेत्र में चिकित्सकों के तबादले और शराब दुकान पुनः खोले जाने के विरोध में महिला एकता मंच के प्रतिनिधि मंडल ने रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट से भेंट कर उन्हें चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मंच ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिनों के भीतर समाधान नहीं हुआ तो भाजपा नेताओं और मंत्रियों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा और मालधन बाजार पूरी तरह बंद कराया जाएगा।
महिला एकता मंच ने मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से फिजीशियन डॉ. प्रशांत कौशिक और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना कौशिक के पिथौरागढ़ स्थानांतरण पर तत्काल रोक लगाने या उनके स्थान पर अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग की है। इसके अलावा मंच ने अस्पताल में सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट और पर्याप्त पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की मांग भी प्रमुखता से उठाई।
ज्ञापन में डंप पड़ी एक्स-रे मशीन को चालू करने, अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू करने और 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं बहाल करने की भी मांग की गई है, ताकि स्थानीय जनता को इलाज के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।
इसके साथ ही महिला एकता मंच ने गोपाल नगर मालधन और पाटकोट में पुनः खोली गई शराब की दुकानों को बंद करने की मांग की है। मंच ने उत्तराखंड आबकारी आयुक्त द्वारा 14 मई को सभी नव सृजित दुकानों को बंद करने के आदेश का हवाला देते हुए मांग की कि इस आदेश का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही क्षेत्र में कच्ची और अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की भी मांग की गई।
मंच की सक्रिय सदस्य भगवती ने कहा, “महिलाओं का नारा है – नशा नहीं, इलाज दो। सरकार जनता को इलाज देने के बजाय नशा परोस रही है, जिसे हम किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे।”
प्रतिनिधि मंडल में ममता आर्य, शिवानी, रजनी, कौशल्या, सरस्वती जोशी, बीडी नैनवाल, जमन आर्य और भगवती सहित अन्य महिलाएं शामिल रहीं।
