Spread the love

महिला एकता मंच ने नशा विरोधी अभियान को तेज किया, 20 मई को सौंपेंगी ज्ञापन

मालधनचौड़। महिला एकता मंच ने शनिवार को मालधन में एक बैठक आयोजित कर “नशा नहीं, इलाज दो” अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। मंच ने अवैध रूप से बेची जा रही कच्ची शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आगामी 20 मई को मालधन चौकी इंचार्ज को लिखित शिकायत सौंपने का ऐलान किया।

बैठक में तय किया गया कि महिला एकता मंच की प्रतिनिधि टीम रामनगर विधायक से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपेगी, जिसमें मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सेवाएं बेहतर करने की मांग के साथ-साथ वहां तैनात दो प्रमुख चिकित्सकों – फीजिशियन डॉ. प्रशांत कौशिक और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना कौशिक – के प्रस्तावित तबादले पर रोक लगाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल होगी।

महिलाओं ने कहा कि यदि अवैध शराब का कारोबार तुरंत बंद नहीं किया गया तो महिलाएं स्वयं सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। उन्होंने स्थानीय महिलाओं से अपील की कि यदि उनके आसपास कोई शराब बेचता नजर आए तो उसकी फोटो या वीडियो बनाकर पुलिस या महिला एकता मंच को उपलब्ध कराएं।

महिला एकता मंच ने बताया कि मालधन क्षेत्र की जनता के लंबे संघर्ष के बाद ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों और स्टाफ की नियुक्ति हो पाई थी, जिससे मरीजों की संख्या 8-10 से बढ़कर अब प्रतिदिन 150 तक पहुंच चुकी है। बावजूद इसके सरकार अब वहां से दो विशेषज्ञ डॉक्टरों का तबादला करने जा रही है, जो कि पूरी तरह से जनविरोधी कदम है।

उन्होंने कहा कि मालधन की लगभग 40 हजार अनुसूचित जाति की आबादी के लिए यह अस्पताल एकमात्र भरोसा है और इन चिकित्सकों के तबादले से स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होंगी। मंच ने जनता से आंदोलन में सहयोग और समर्थन देने की अपील की। बैठक में सरस्वती जोशी, रेखा वर्मा, भगवती आर्य, रजनी, ममता आर्य, पुष्पा आर्य, रंजनी और हेमा समेत कई महिलाएं मौजूद रहीं।


Spread the love