रामपुर रोड पर दुकान में भीषण आग, बैटरियां, इन्वर्टर और नकदी जलकर खाक
हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित एक दुकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग की इस घटना में दुकान स्वामी को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
जानकारी के अनुसार, छठ पूजा सेवा समिति के उपाध्यक्ष शंकर भगत की रामपुर रोड पर स्थित दुकान में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में दुकान में रखी 50 से अधिक बड़ी बैटरियां और करीब 40 कार व बाइक की बैटरियां पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं।
इसके साथ ही दुकान में रखे 12 से अधिक इन्वर्टर, एक इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन और लगभग पांच हजार रुपये नकद भी आग में जल गए। शंकर भगत ने बताया कि वह शनिवार रात दुकान बंद कर घर चले गए थे।
रविवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने तुरंत दुकान स्वामी को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि दुकान में आग विकराल रूप ले चुकी थी और पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था।
घटना स्थल के आसपास एक वाहन एजेंसी और अन्य दुकानें भी स्थित हैं, ऐसे में आग के फैलने का खतरा बना हुआ था। हालांकि समय रहते सूचना मिलने से एक बड़ा हादसा टल गया।
इधर, एसएफओ एमपी सिंह ने बताया कि दुकान स्वामी द्वारा आग लगने की सूचना विभाग को दे दी गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
इस आगजनी की घटना में दुकान का लगभग पूरा सामान नष्ट हो गया है, जिससे दुकान स्वामी को भारी आर्थिक क्षति पहुंची है।
