Spread the love

आशा फैसिलिटीटरों की प्रमुख मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

संवाददाता सीमा खेतवाल

अल्मोड़ा, 11 मार्च 2025 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड ने आशा फैसिलिटीटरों द्वारा उठाई गई प्रमुख मांगों को लेकर जिलाधिकारी महोदय, अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया कि आशा फैसिलिटीटर, जो राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधीन काम कर रही हैं, वर्ष 2005 से निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

अल्मोड़ा जिले में वर्तमान में 937 आशाओं का मार्गदर्शन 48 फैसिलिटीटरों द्वारा किया जा रहा है। ये फैसिलिटीटर केंद्र एवं राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को जनसमुदाय तक पहुँचाने, महिलाओं को स्वास्थ्य और प्रसव से संबंधित जागरूकता प्रदान करने, बच्चों का टीकाकरण कराने और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इस ज्ञापन में आशा फैसिलिटीटरों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई है। प्रमुख मांगों में शामिल हैं:

  1. आशा फैसिलिटीटरों को 25 दिन के मोबिलिटी के स्थान पर 30 दिन का निश्चित मानदेय दिया जाए।
  2. आशा फैसिलिटीटरों को स्टेशनरी एवं यात्रा भत्ते प्रदान किए जाएं।
  3. आशा फैसिलिटीटरों के अन्य भत्तों में कमी की बजाय उन्हें वृद्धि दी जाए, क्योंकि उनकी मेहनत के अनुसार भत्ते कम नहीं होने चाहिए।
  4. पी.एल.ए., वी.एच.एस.एन.सी. और महिला आरोग्य समिति बैठक का मानदेय ₹100.00 प्रति बैठक के स्थान पर ₹800.00 प्रति बैठक किया जाए, क्योंकि बैठक कराने हेतु उन्हें क्षेत्र में आवागमन के लिए अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ता है।
  5. आशा फैसिलिटीटरों को सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिगत नियमावली से आच्छादित किया जाए।
  6. आशा फैसिलिटीटरों को एक ही रंग की वर्दी प्रदान की जाए, न कि विभिन्न रंगों की।
  7. आशा फैसिलिटीटरों को राज्य कर्मचारियों की तरह अवकाश की सुविधाएं दी जाएं।
  8. पल्स पोलियो ड्यूटी का भुगतान ₹100.00 प्रति दिन से बढ़ाकर ₹600.00 प्रति दिन किया जाए।
  9. कार्य के दौरान दुर्घटना अथवा मृत्यु होने पर ₹10 लाख का मुआवजा दिया जाए।

सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड ने जिलाधिकारी महोदय से अपील की है कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि आशा फैसिलिटीटरों को उनकी उचित सेवाओं का पुरस्कृत किया जा सके और उनकी मेहनत को उचित सम्मान मिले।

 इस मौके पर अध्यक्ष श्यामा रावत, खिल्पा देवी, हीरा देवी, गंगा पटवाल, ममता वर्मा, ममता बिष्ट आदि उपस्थित थे।


Spread the love