Spread the love

एसटीएच से लापता मानसिक रूप से बीमार युवक की रोडवेज के पास मिली लाश, मोर्चरी में हुई शिनाख्त

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में इलाज के लिए भर्ती कराए गए मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक की मौत का मामला सामने आया है। युवक अस्पताल से अचानक लापता हो गया था, और चार दिन बाद उसका शव रोडवेज के पास बरामद हुआ। गुरुवार को मोर्चरी में शव की शिनाख्त उसके पिता ने की।

ऊधमसिंह नगर जिले के ग्राम धरमपुर छतरपुर निवासी प्रहलाद ने बताया कि उनका बेटा राहुल कुमार (36) मानसिक रूप से बीमार था। स्वास्थ्य अधिक बिगड़ने पर उन्होंने 18 अप्रैल को राहुल को एसटीएच में भर्ती कराया। अगले दिन वह किसी आवश्यक कार्य से बाहर चले गए। जब वे वापस लौटे, तो राहुल अस्पताल से गायब था।

राहुल की गुमशुदगी की सूचना तत्काल अस्पताल प्रशासन को दी गई और तलाश शुरू की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

गुरुवार को प्रहलाद को सूचना मिली कि एसटीएच की मोर्चरी में एक अज्ञात युवक का शव रखा गया है। वहां पहुंचकर उन्होंने शव की पहचान अपने बेटे राहुल के रूप में की।

कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि 22 अप्रैल को एक अज्ञात युवक का शव रोडवेज क्षेत्र में मिला था। पहचान न होने पर नियमानुसार शव को मोर्चरी में रखवाया गया था। पोस्टमार्टम से पहले 72 घंटे की अवधि पहचान के लिए निर्धारित होती है, जो गुरुवार को पूरी हुई।

 


Spread the love