मुखानी थाना क्षेत्र हल्द्वानी में नाबालिग लड़की ने मामूली विवाद के बाद की आत्महत्या
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक 17 साल की नाबालिग लड़की ने मामूली विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि किशोरी का अपनी बहन से जैकेट पहनने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद मां ने गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मारा। इस पर नाराज होकर लड़की ने कमरे में बैठने का फैसला किया और फूल लेकर वहां बैठ गई।
मामला नारायणनगर कुसुमखेड़ा बिठौरिया नंबर एक का है, जहां महिला अपने तीन बेटियों के साथ रहती हैं। महिला के सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। बुधवार को बड़ी बेटी की शादी की सालगिरह थी, और महिला अपनी छोटी बेटी के साथ उस समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थीं।
सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात समारोह में जाने से पहले छोटी बहन ने अपनी बड़ी बहन प्रिया का जैकेट पहन लिया, जिस पर दोनों बहनों के बीच विवाद हुआ। इस विवाद को शांत करने के लिए मां ने 17 वर्षीय बड़ी बेटी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद लड़की रोते हुए कमरे में चली गई, और मां छोटी बेटी के साथ बड़े बेटी के घर आयोजित समारोह में जाने के लिए निकल गई।
कुछ ही देर बाद उसे पड़ोसियों का फोन आया कि उसकी बेटी ने फांसी लगा ली है और वह उसे लेकर अस्पताल जा रहे हैं। सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। उठाए आत्मघाती कदम के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
