Spread the love

रूद्रपुर में भाषण के दौरान गिरे विधायक, कार्यकर्ताओं में मचा हड़कंप

आज 27 जुलाई 2024 को किच्छा में एसडीएम को हटाने और व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर धरने को संबोधित कर रहे विधायक तिलकराज बेहड़ भाषण देने के दौरान बेहोश हो गए। इससे कार्यकर्ता में हड़कंप मच गया। आनन फानन में विधायक तिलकराज बेहड़ को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार किच्छा व्यापार मंडल के चुनाव में लगी रोक और एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ पिछले चार दिनों से किच्छा तहसील में धरने पर बैठे थे। आज दोपहर करीब एक बजे वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े जिससे धरना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। उन्हें तुरंत किच्छा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रुद्रपुर रेफर कर दिया है और यहाँ उनका उपचार चल रहा है।

सूचना मिलते ही एसडीएम तहसीलदार और पुलिस फोर्स ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। दोपहर को जिला प्रशासन के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे वार्ता की थी जिसके बाद वह कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। करीब 15-20 मिनट के संबोधन के बाद वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। बताया जा रहा उनका शुगर लेवल बढ़ने से तबीयत बिगड़ी है अब उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है।


Spread the love