Spread the love

हल्द्वानी में विधायक सुमित हृदयेश का नगर निगम पार्षदों ने किया जोरदार स्वागत, पार्षद निधि पर मांग उठाने पर की उनकी सराहना

हल्द्वानी, 28 फरवरी 2025: नगर निगम के पार्षदों ने विधायक सुमित हृदयेश का जोरदार स्वागत किया। विधानसभा के हालिया बजट सत्र में, विधायक हृदयेश ने पार्षदों के लिए निधि आवंटित किए जाने की मांग उठाई थी, जिसे लेकर सभी पार्षदों ने उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विधायक हृदयेश ने कहा कि पार्षद या सभासद अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्हें भी अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए निधि दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कदम क्षेत्रीय विकास के लिए अहम होगा और पार्षदों को उनकी जिम्मेदारी के अनुरूप संसाधन मिलना चाहिए।

विधानसभा सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादास्पद बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि मंत्री को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि तैश में आकर दिए गए बयान से सभी को आहत किया गया और मंत्री को इसे स्वीकार कर माफी मांगनी चाहिए थी। विधायक ने कहा कि उत्तराखंड की जनता माफी देना जानती है, अगर मंत्री माफी मांगते तो जनता उन्हें माफ कर देती, लेकिन सदन में जो व्यवहार हुआ, वह सभी ने देखा है।


Spread the love