वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति की मासिक बैठक संपन्न, पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा
हल्द्वानी, 28 जून 2025 – वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति हल्द्वानी की मासिक बैठक शनिवार शाम 4:00 बजे पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुस्तकालय भवन स्थित समिति सभागार में अध्यक्ष श्री भुवन भास्कर पांडे की अध्यक्षता और महामंत्री श्री डी.के. पांडे के संचालन में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत पिछले माह की कार्रवाई के वाचन एवं अनुमोदन के साथ हुई।
बैठक में पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा, कानून-व्यवस्था और समिति के विस्तार से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के प्रमुख निर्णय निम्नलिखित रहे:
हरेला पर्व के अवसर पर भारत सरकार की पहल “एक पेड़ मां के नाम” को समर्थन देते हुए पर्यावरणविद् डॉ. आशुतोष पंत समिति के सदस्यों को फलदार व औषधीय पौधे नि:शुल्क उपलब्ध कराएंगे। जिन सदस्यों के पास उपयुक्त स्थान उपलब्ध है, वे पौधों की मांग समिति के संयुक्त सचिव श्री डी.के. पंत को उपलब्ध कराएं। पौध वितरण जुलाई माह में किया जाएगा।
श्री के.के. कबडवाल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी अस्पतालों, पैथोलॉजी सेंटर्स व कुमाऊं मंडल विकास निगम की पार्किंग में विशेष छूट दिलाए जाने का प्रस्ताव सदन में रखा गया। सर्वसम्मति से तय हुआ कि यह मांग वरिष्ठ नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्री नवीन चंद्र वर्मा के माध्यम से सरकार तक पहुंचाई जाएगी।
जनजागरूकता और समिति की सदस्यता बढ़ाने हेतु “वरिष्ठ नागरिक आपके द्वारा” अभियान चलाया जाएगा। जुलाई माह की जनसंपर्क बैठक समिति के सक्रिय सदस्य श्री शंकर दत्त तिवारी के आवास पर प्रस्तावित है, जिसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
बैठक में राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग निर्माण के दौरान हटाए गए पेड़ों के बदले छायादार वृक्षों के पुनः रोपण की मांग सरकार से की गई।
राजकीय पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड दिए जाने के बावजूद हल्द्वानी के अनुबंधित अस्पताल शासनादेश संख्या 1256 (25.11.2021) के बिंदु 12(B) का पालन नहीं कर रहे हैं। समिति ने सभी बीमारियों के इलाज और ओपीडी सेवाओं को कैशलेस किए जाने की मांग शासन से की।
बैठक में सुशीला तिवारी चिकित्सालय में आए दिन मोबाइल चोरी की घटनाओं पर गहरी चिंता जताई गई। समिति सदस्य व पत्रकार श्री गोपाल दत्त जोशी का मोबाइल मार्च 2024 में चोरी हो गया था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने और सीसीटीवी फुटेज देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। समिति ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
श्री श्रीकृष्ण पालीवाल और श्री हरीश सिंह बोरा ने समिति की स्थाई सदस्यता ग्रहण की। दोनों का माल्यार्पण कर सदन द्वारा स्वागत किया गया।
अध्यक्ष श्री भुवन भास्कर पांडे ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया और राष्ट्रीय गान के साथ बैठक का समापन किया गया।
श्री डी. के. पांडे, श्री दया कृष्ण पंत, श्री इंदर सिंह निगल्टिया, श्री प्रताप सिंह जंतवाल, श्री शंकर दत्त तिवारी, श्री एल.एम. लोहनी, श्री एन.बी. गुणवंत, श्री हरिश्चंद्र जोशी, श्री ए.डी. डौर्बी, श्री सुरेंद्र श्रीवास्तव, श्री पद्मा दत्त पांडे, श्री मनोहर सिंह, श्री पान गिरी गोस्वामी, श्री यू.डी. जोशी, श्री के.के. कबडवाल, श्री बी.डी. जोशी, श्री बृजमोहन कोहली, श्री जे.पी. पाठक, रिवेंड एच.पी. जोसेफ, श्री पूरन सिंह जीना, श्री डी.एस. मेहरा, श्री जितेंद्र रौतेला, श्री अशोक जैन, श्री हेमचंद जोशी, श्री नवीन चंद्र पांडे, श्री विपिन बिष्ट, श्रीमती नीरू धवन, श्रीमती भगवती बिष्ट समेत अनेक सदस्य मौजूद रहे।
