Spread the love

हल्द्वानी: पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अव्यवस्थाओं पर भड़के सांसद अजय भट्ट, कड़ी कार्रवाई के निर्देश

हल्द्वानी। सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट जब अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लोक निर्माण विभाग (PWD) के ठंडी सड़क स्थित गेस्ट हाउस में अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे, तो वहां का नजारा देख वह हैरान रह गए।

गेस्ट हाउस का कमरा खुलते ही अंदर शराब की खाली बोतलें, सिगरेट के खोखे, ताश की गड्डियां और कूड़े का ढेर दिखाई दिया। ऐसी अव्यवस्था देखकर सांसद अजय भट्ट ने तुरंत अन्य कमरों का भी निरीक्षण किया, जहां स्थिति कुछ अलग नहीं थी। सभी कमरों में लापरवाही और गंदगी का आलम दिखाई दिया।

मौके की गंभीरता को देखते हुए सांसद अजय भट्ट ने तत्काल कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी और नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसके बाद हल्द्वानी की तहसीलदार मनीषा बिष्ट तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता पी.एस. बृजवाल से भी फोन पर बात कर गेस्ट हाउस की बदहाल स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की।

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सरकारी संपत्तियों की इस तरह की उपेक्षा और दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभाग से गेस्ट हाउस की निगरानी और रखरखाव में सुधार लाने के लिए जल्द रिपोर्ट मांगी है।


Spread the love