🔴 मौत का गड्ढा बना मुखानी रोड: जर्जर सड़क ने निगल ली 13 साल के अर्जुन की जान
नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में सोमवार देर शाम एक बार फिर सिस्टम की लापरवाही ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली। मुखानी थाना क्षेत्र में प्राइड हॉस्पिटल के पास सृष्टि कंपाउंड के सामने हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 13 वर्षीय अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अर्जुन एक बाइक पर पीछे बैठकर सिलेंडर लेकर जा रहा था। जैसे ही बाइक चालक ने सड़क पर बने गहरे और जानलेवा गड्ढे से बचने की कोशिश की, बाइक असंतुलित हो गई। संतुलन बिगड़ते ही अर्जुन सड़क पर गिर पड़ा। उसी वक्त पंचक्की चौराहे की ओर से तेज़ रफ्तार में आ रहे एक डंपर ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। प्रारंभिक जांच में डंपर को जब्त कर लिया गया है, जबकि तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की बात कही जा रही है।
मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर का चिराग बुझने से पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों में प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ गहरा आक्रोश देखने को मिला।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुखानी क्षेत्र की सड़कें लंबे समय से बदहाल हैं। जगह-जगह बने गहरे गड्ढे रोज़ाना राहगीरों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद न तो सड़क की मरम्मत हुई और न ही कोई ठोस कदम उठाया गया।
आज इन जानलेवा गड्ढों ने एक मासूम की जान ले ली है। सवाल यह है कि क्या अब भी जिम्मेदार महकमे नींद में सोए रहेंगे या किसी और अर्जुन की कुर्बानी का इंतजार किया जाएगा?
