जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत रामनगर में चला बहुआयामी जागरूकता अभियान
महिला अधिकार, साइबर सुरक्षा और स्वास्थ्य—एक ही मंच पर मिली जानकारी
रामनगर, 29 मई 2025: माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा-निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा रामनगर में ब्लॉक परिसर एवं नगर पालिका परिषद में स्वास्थ्य एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
रामनगर ब्लॉक परिसर में “सुरक्षित दवा, सुरक्षित जीवन” अभियान के अंतर्गत एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण (बी.पी. जांच, शुगर जांच) एवं दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में आम जनता को विधिक अधिकारों और सेवाओं के प्रति भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह कश्यप द्वारा महिलाओं के अधिकारों और उनकी सुरक्षा संबंधी कानूनों पर जानकारी दी गई। बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री ललित तिवारी ने निःशुल्क कानूनी सहायता व नशा विरोधी अभियान की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में बार संघ सचिव श्री संतोष देवरानी, कोषाध्यक्ष श्री बलवंत बिष्ट, लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री गौरव तिवारी सहित अन्य अधिवक्ता गण भी उपस्थित रहे।
नगर पालिका परिषद परिसर में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में बाल श्रम, बाल विवाह, मानव तस्करी, सड़क सुरक्षा, दिव्यांग अधिकार, नशा उन्मूलन, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (POSH अधिनियम 2013), साइबर अपराध और सरकारी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।
राह वीर योजना के तहत सड़क दुर्घटना के समय त्वरित सहायता करने वाले नागरिकों को ₹25,000 और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाने की जानकारी भी दी गई।
इसके अलावा नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, स्थायी लोक अदालत, मासिक लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत, लीगल एड क्लिनिक तथा निःशुल्क विधिक सहायता जैसी सुविधाओं के बारे में भी बताया गया।
कार्यक्रम का संचालन पारा लीगल वॉलंटियर श्री जीवन सत्यावली द्वारा किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया और विभिन्न विधिक एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया।
