निकाय चुनाव प्रशासन ने तेज की तैयारियां
मई में हो सकते हैं निकाय चुनाव
हल्द्वानी: स्थानीय निकाय चुनाव का बिगुल हाईकोर्ट के कड़े शब्दों में अति शीघ्र कराये जाने के निर्णय के बाद मई में फुंक सकता है। जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव का मतदान होने के तुरंत बाद स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों के चिन्हीकरण के लिए पहले ही कमेटियां गठित कर दी थी।
इस कमेटी में नगर पालिका एवं नगर पंचायत में बूथों के चिन्हीकरण के लिए संबंधित एसडीएम को अध्यक्ष, संबंधित सीओ, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, थाना प्रभारी को सदस्य बनाया है। वहीं, नगर निगम के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निकाय को अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम के अपर मुख्य नगर अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, नगर निगम के दायरे में आने वाले सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीओ व थाना प्रभारियों को सदस्य बनाया है।
उन्होंने कमेटियों से अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे कर संवेदनशील व अतिसंवदेनशील बूथों को चिन्हित करने और सुरक्षा की योजना के बारे में जानकारी देने को कहा है। इधर, लोकसभा चुनाव मतदान की तैयारियों की वजह से कमेटियों ने बूथों का चिन्हीकरण नहीं कर सकीं। इसके बाद बीती 18 अप्रैल को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने गठित कमेटियों से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की सूची मांगी है। इसमें स्पष्ट है कि इन सूची को तत्काल राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।
