Spread the love

नैनीताल: धूमधाम से मनायी गयी नैनीताल  हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने  विवेकानंद जयंती

आज विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में अधिवक्ता परिषद हाई कोर्ट द्वारा हाई कोर्ट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष लोकेंद्र डोभाल थे। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पहली महिला वक्ता अनमोल संधू ने  विवेकानंद जी के जीवन के बाल काल से अंतिम समय तक सारांश में बताया। द्वितीय वक्त श्वेता डोभाल द्वारा विवेकानंद जी के आदर्शों पर प्रकाश डाला गया। अंत में विस्तृत अतिथि डीसीएस रावत द्वारा विवेकानंद जी द्वारा देवभूमि उत्तराखंड से लगाव के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संचालन स्वाध्याय मंडल प्रमुख वादित नौटियाल द्वारा किया गया कार्यक्रम को करवाने में दिग्विजय बेस्ट कौशल सा जगती और महावीर कोहली का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम में अधिक वक्त तपन सिंह प्रेम कौशल गुरबाणी सिंह सुखवानी सिंह प्रथम मैथानी नीतू सिंह लता नेगी योगेश शर्मा गौरव पवार गुंजन ममता फैजान मोहम्मद उमर क्रांति शर्मा अमनजीत सिंह विकास सहित भारी संख्या में युवा अध्यक्षता शामिल थे।

नैनीताल  : सरदार गजेंद्र सिंह सिद्धू  को रामलला का न्योता

सरदार गजेंद्र सिंह सिद्धू  वरिष्ठ अधिवक्ता एवं शासकीय अधिवक्ता उत्तराखंड सरकार को अयोध्या राम मंदिर समारोह में बुलावा आने से अधिवक्ता परिषद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में खुशी का माहौल है आज हाई कोर्ट बार सभागार में इस उपलक्ष में सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा कहा गया कि गजेंद्र सिंह सिद्धू को रामलला का न्योता आना पूरे प्रदेश की रामलाल के प्रति आस्था का प्रतीक है। इस कार्यक्रम के लिए पूरे भारत से मात्र 4000 लोग को न्योता दिया गया है। इस अवसर पर हाई कोर्ट बार अध्यक्ष डी सी एस रावत, अधिवक्ता अभिजीत नौटियाल,सौरभ अधिकारी, भास्कर चंद्र जोशी, विकास मुगलानी, प्रभा नेथानी, लता नेगी, गुरबानी सिंह, सुखवानी सिंह, एक के मंडल, कौशल सा जगती,महावीर कोहली, दिग्विजय सिंह बिष्ट सहित भारी संख्या में अधिवक्ता शामिल थे।


Spread the love