Spread the love

भारी बरसात में बरसाती नाले में डूबते वाहन में सवार 04 व्यक्तियों के लिए देवदूत बनी नैनीताल पुलिस

रामनगर: दिनांक 20-08-2024 को वाहन संख्या यूके- 04एम 1911 जो कि रामनगर से रानीखेत को जा रहे थे CRVR रिसोर्ट के पास नाला आ जाने के कारण गाड़ी नाले में बह गई।
रामनगर पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही तत्काल श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी क्षेत्राधिकारी रामनगर मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में सवार लोगों को सकुशल निकालकर 04 व्यक्तियों की जान बचाई।

वाहन में निम्नलिखित व्यक्ति सवार थे।
1. मुकेश मुकेश कुमार पुत्र बची राम उम्र 22 वर्ष निवासी मुक्ता थाना रानीखेत अल्मोड़ा
2. पुराण राम पुत्र बच्ची राम उम्र 75 वर्ष निवासी ग्राम मुझोली थाना रानीखेत अल्मोड़ा
3. ललिता देवी पत्नी बची राम उम्र 70 वर्ष निवासी उपरोक्त
4. करण पुत्र धर्मपाल उम्र 17 वर्ष निवासी मुझोली थाना रानीखेत अल्मोड़ा


Spread the love