Spread the love

बॉर्डर तनाव के मद्देनज़र अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस, रात्रि गश्त और चेकिंग अभियान तेज

नैनीताल। जिले में सीमा क्षेत्र में जारी तनाव को देखते हुए नैनीताल पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.एन. मीणा के निर्देश पर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सभी राजपत्रित अधिकारी खुद सड़कों पर उतरकर हालात की निगरानी कर रहे हैं, जबकि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।

जिले में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखते हुए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, प्रमुख चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।

एसएसपी पी.एन. मीणा ने बताया कि जिले के हर कोने में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति बनी हुई है और रात्रि गश्त को विशेष रूप से तेज कर दिया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

जनता की सुरक्षा प्राथमिकता में है और इसके लिए जिलेभर में व्यापक स्तर पर चेकिंग और निगरानी जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


Spread the love