नैनीताल: छात्रा ने काशीपुर के युवक पर दुष्कर्म का आरोप, सोशल मीडिया से हुई दोस्ती बनी शोषण का कारण; पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
Nainital News: नैनीताल के एक निजी शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने वाली हल्द्वानी निवासी एक छात्रा ने काशीपुर के युवक पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से हुई जान-पहचान के बाद युवक ने उसे बहलाकर पहले जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया, जिसके बाद कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती बनी डरावनी कहानी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह नैनीताल में पढ़ाई करती है और वहीं के एक हॉस्टल में रहती है। करीब एक वर्ष पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसकी बातचीत काशीपुर के रहने वाले एक युवक से शुरू हुई। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ने पर युवक उससे मिलने का दबाव बनाने लगा।
जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म, फिर कई बार संबंध बनाने का आरोप
छात्रा ने आरोप लगाया कि एक दिन युवक उसे बहाने से कालाढूंगी रोड क्षेत्र के सुनसान जंगल में ले गया। वहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद भी युवक अलग-अलग बहाने बनाकर कई बार जबरन संबंध बनाता रहा। छात्रा के विरोध करने पर युवक उसे धमकाता था।
पुलिस की कार्रवाई: आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई।
एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर सुभाषनगर कॉलोनी, काशीपुर निवासी साहिल वर्मा के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
