शीघ्र ही एन सी सी की भर्ती प्रक्रिया आरंभ होगी- एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर विनय चंद्र जोशी
हल्द्वानी: एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी,78/यूके/ एनसीसी/ बटालियन, द्वारा एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शीघ्र ही एन सी सी की भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जाएगी, महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर विनय चंद्र जोशी ने बताया कि अगस्त माह में महाविद्यालय में एनसीसी की 120 भर्ती की जाएगी, इस भर्ती प्रक्रिया में बालक एवं बालिकाएं दोनों प्रतिभागी कर सकते हैं, भर्ती होने वाले बालक बालिकाओं का स्नातक प्रथम सेमेस्टर मे एडमिशन होना चाहिए।
इस वर्ष एन सी सी की भर्ती पूरे डिजिटल मोड में की जाएगी, छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से अपनी समस्त प्रमाण पत्र डिजिलॉकर में अपलोड करने होंगे, उसके बाद एन सीसी इंटीग्रेटेड सॉफ्टवेयर में छात्र-छात्राओं को नामांकित किया जाएगा,लेफ्टिनेंट डॉक्टर जोशी ने बताया कि एनसीसी अपने छात्र-छात्राओं को डायरेक्ट ट्रांसफर स्कीम के तहत वर्ष में ₹5000 तक यूनिफॉर्म आदि के लिए प्रदान करती है, इसके अलावा 30 दिन की ऑफिशियल परेड में हर छात्र-छात्रा को 45 रुपए के हिसाब से रिफ्रेशमेंट प्रदान किया जाता है ।
हर वर्ष एनसीसी के छात्र-छात्राएं, गणतंत्र दिवस पर गणतंत्र दिवस परेड समेत राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कैंपों में भी प्रतिभाग करते हैं, छात्र-छात्राओं को पर्वतारोहण, ट्रैकिंग कैंप एवं रॉक क्लाइंबिंग में भी भेजा जाता है, इसके अलावा छात्रों को आपातकाल एवं प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की भी ट्रेनिंग दी जाती है, एनसीसी अपनी छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करने हेतु हमेशा तत्पर रहती है, जो छात्र-छात्राएं CDS और NDA की लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं ।
उन छात्र-छात्राओं को एनसीसी द्वारा साक्षात्कार के लिए भी तैयार किया जाता है, साक्षात्कार के लिए खर्च का वहन एनसीसी द्वारा किया जाता है, एनसीसी द्वारा प्रदान किए जाने सी प्रमाण पत्र के बाद सी प्रमाण पत्र के बाद, छात्र-छात्राएं ऑफिसर बनने के लिए डायरेक्ट इंटरव्यू दे सकते हैं, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार एनसीसी कैडेट्स को हर प्रकार की नौकरियों में वरीयता प्रदान करते हैं एवं बोनस अंक भी दिए जाते हैं, इसके अलावा जो छात्र आगे की पढ़ाई करने के लिए स्नातकोत्तर में प्रवेश लेते हैं, उनको भी विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय में बोनस अंक प्रदान किए जाते हैं।
