Spread the love

नवविवाहित जोड़े ने निर्माणाधीन साइट पर लगाई फांसी, दस महीने का साथ, फिर मौत का दामन

देहरादून: उत्तराखंड के धूलकोट इलाके में एक निर्माणाधीन अस्पताल परिसर के मजदूर आवास में रविवार सुबह एक नवविवाहित जोड़े के शव फांसी के फंदे से लटके मिले। मृतकों की पहचान भास्कर लाल (28 वर्ष) और उनकी पत्नी जनिक गौड़ (26 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे और लगभग दस महीने पहले भागकर शादी करने के बाद यहां साथ में काम कर रहे थे।

प्रेमनगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को रविवार सुबह करीब सवा नौ बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि धूलकोट में ग्राफिक एरा अस्पताल के निर्माणाधीन भवन में काम करने वाले एक इलेक्ट्रीशियन और उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि दोनों के शव मजदूर आवास की छत में लगे पाइप से लटके हुए थे।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को देहरादून बुलाया गया है। शुरुआती जांच में आत्महत्या का कारण पति-पत्नी के बीच शनिवार रात को हुआ विवाद बताया जा रहा है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों से पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि भास्कर और जनिक ने करीब दस महीने पहले छत्तीसगढ़ स्थित अपने घर से भागकर शादी की थी। भास्कर यहां इलेक्ट्रिशियन का काम करता था और लगभग डेढ़ महीने पहले अपनी पत्नी जनिक के साथ इस निर्माणाधीन साइट पर आया था। जनिक भी काम में उसका हाथ बंटाती थी।

साथ में रहने वाले अन्य मजदूरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होते देखा था। रविवार सुबह जब भास्कर ने रोज की तरह निर्माणाधीन स्थल पर रखे टैंकों में पानी नहीं भरा और फोन करने पर भी संपर्क नहीं हो सका, तो अन्य मजदूर उन्हें ढूंढते हुए उनके कमरे पर पहुंचे। अंदर से कुंडी बंद होने पर दरवाजा तोड़ा गया तो दोनों के शव लटके मिले।

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

 


Spread the love