Spread the love

कार से टकराई नील गाय, टक्कर जबरदस्त

हल्द्वानी से रामनगर जा रही गाड़ी, टक्कर के बाद हल्द्वानी कि तरफ मुड़ गयी

अशोक सिंह बोहरा

 

 

कालाढूंगी:- आज हल्द्वानी से रामनगर को जा रही एक कार संख्या UK04T-B2300 के सामने अचानक नील गाय आ गयी। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हल्द्वानी से रामनगर की तरफ जा रही गाड़ी वापिस नैनीताल कि तरफ घूम गयी, यदि ड्राईवर ने सीट बेल्ट नहीं लगायी होती तो शायद बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा नयागांव के पास का है। हादसे में किसी के भी घायल होने कि सूचना नहीं है। गाड़ी के बोनट और फ्रंट शीशा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।


Spread the love