Spread the love

पंचायत चुनाव का बिगुल बजा: उत्तराखंड में आज से शुरू नामांकन, 5 जुलाई तक भरे जाएंगे पर्चे

66,418 पदों के लिए दो चरणों में होगा मतदान

उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर राज्य के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 2 जुलाई, बुधवार से शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं। पंचायतों के कुल 66,418 पदों के लिए मतदान दो चरणों में होगा।

नामांकन की प्रक्रिया:

नामांकन 5 जुलाई तक, हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लिया जाएगा।
इसके बाद 7 से 9 जुलाई के बीच नामांकन पत्रों की जांच होगी।
10 और 11 जुलाई को उम्मीदवार सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी कर सकते हैं।

कितने पदों पर चुनाव:

राज्य के 89 विकासखंडों में निम्नलिखित पदों के लिए चुनाव होंगे:

  • 55,587 ग्राम पंचायत सदस्य

  • 7,499 ग्राम प्रधान

  • 2,974 क्षेत्र पंचायत सदस्य

  • 358 जिला पंचायत सदस्य

🗂 चुनाव चिह्न और मतदान तिथि:

दोनों चरणों की प्रक्रिया अलग-अलग होगी।

  • पहले चरण के लिए चुनाव चिन्ह 14 जुलाई को

  • दूसरे चरण के लिए 18 जुलाई को आवंटित किए जाएंगे।

🗓 मतदान तिथि और परिणाम:

  • पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को

  • दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा।

  • मतगणना के बाद 31 जुलाई को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

📋 अब तक नामांकन की स्थिति:

30 जून तक 6,853 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी थी।


Spread the love