हल्द्वानी की इस कॉलोनी में अब नाव खरीदना बाकि, जलभराव के कारण नहीं निकल पा रहे बाहर कॉलोनी निवासी
हल्द्वानी: जहां आपदा घटित क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा नैनीताल जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए करोड़ो की राशि उपलब्ध कराई गई है वही हल्द्वानी के दुर्गा कॉलोनी, नियर हिमालयन कालोनी वार्ड-43 में जहाँ विगत 10 वर्षों से रोड नही बन पाई, कई बार स्थानीय विधायक महोदय मेयर, पार्षद आदि से मिलने के बाद भी पानी की निकासी के लिए कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं, जिसे कारण पानी घरों में घुस जा रहा है। रोड में इतना पानी है कि बच्चों का बाहर आना जाना भी बंद हो गया है। रोड और आसपास क्षेत्र में अधिक पानी होने की वजह से जनहानि का भी खतरा बना हुआ है, जहां प्रशासन अत्यधिक बारिश के लिए रेड अलर्ट घोषित कर रहा है इस क्षेत्र के बच्चों के लिए तो रोड में पानी अधिक रहने के कारण रोज ही रेड अलर्ट घोषित हो रहा है।
वहीं क्षेत्र के निवासी पूरन सिजवाली जी ने बताया कि रोड में इतना पानी भर जाता है कि आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध नहीं हो पाती। बाहर निकलने का तो मतलब ही नहीं होता। जहां एक ओर हम लोग नैनीताल, भीमताल स्थित तालाबों को देखने के लिए जाते हैं बरसात के सीजन में तो दुर्गा विहार का पूरा क्षेत्र तालाब में तब्दील हो जाता है। केवल अब नाव खरीदना ही बाकी रह गया है ताकि आवश्यक सामग्री लाने के लिए नाव में मुख्य मार्ग तक जाया जा सके।
वही क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि आपदा में सरकार द्वारा करोड़ो की जो राशि आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए दी जाती है क्या वो केवल बंदरबाट के लिए है वही क्षेत्र के निवासियों ने कहा कि अगर प्रशासन जल्द ही हमारी समस्या पर अमल नहीं करता तो हम बोरिया बिस्तर ले कर हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर बोरिया बिस्तर डाल देगे और इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
