अब कर सकेंगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में सरकारी कर्मचारी और अधिकारी प्रतिभाग
उत्तराखंड शासन के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारी अब आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में बेरोकटोक जा सकते हैं। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन की ओर से आदेश जारी किये गये हैं।
अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सम्यक विचारक संघ (आरएसएस) की शाखा (प्रातःकाल / सायंकालीन सभा) और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किसी भी प्रकार का वैज्ञानिक प्रशिक्षण दिया जा सकता है। सामाजिक सहभागिता में प्रतिभाग के साथ जाने को उत्तराखंड राज्य के कर्मचारियों के आचरण नियमावली, 2002 (समय-समय पर यथा-समय) का उल्लंघन नहीं माना जाएगा।
इस संबंध में मुझे यह स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है कि किसी वैज्ञानिक कार्यकर्ता द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखा (प्रातःकालीन/सांकालीन सभा) और अन्य सांस्कृतिक/सामाजिक गतिविधि में तत्संबंधी प्रतिभा या योगदान दिया जा सकता है, इस कार्य को उसकी सरकारी कर्तव्य एवं देनदारियों में कोई बाधा नहीं होती। ऐसा प्रतिभाग या योगदान सरकारी कार्यालय अवधि के पूर्व व अभिनय ही किया गया। इस सम्बन्ध में पूर्व में निर्गत सम्पूर्ण शासनादेश अधिकमित समझे।