राष्ट्रीय लोकदल उत्तराखंड ने किया कार्यकारणी का विस्तार
मनोज लोक सभा प्रभारी तो कमलेश बने नैनीताल के जिलाध्यक्ष
हल्द्वानी/काशीपुर :- आज राष्ट्रीय लोकदल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने केम्प कार्यालय काशीपुर मे कुमाऊं मंडल के पदाधिकारियों की एक बैठक की, बैठक मे कुमाऊं मंडल अध्यक्ष पंडित मोहन कांडपाल जी के संस्तुति से प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हर्षभान सिंह जी ने कुमाऊं मंडल मे संगठन का विस्तार करते हुए जिला नैनीताल लोकसभा का प्रभारी श्री मनोज शर्मा जी को बनाया गया और नैनीताल मे कमलेश खंडूड़ी जी को जिला अध्यक्ष ,और मुकेश बिस्ट जी को जिला प्रभारी उधमसिंह नगर बनाया गया तथा उधमसिंह नगर का जिला अध्यक्ष हरीराम राजपूत, बागेश्वर जिले मे गिरीश चंद्र मिश्रा जी को जिला अध्यक्ष एवं यूथ का जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र चौबे जी को बनाया गया, चम्पावत जिले मे मुकेश आर्या जी को जिला अध्यक्ष बनाया गया और प्रदेश के नवन्यूक्त सभी पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं दी गयी
