होली के रंगों में किया उक्रांद प्रत्याशी शिव सिंह रावत ने अपना नामांकन
बाग हमको खा जा रहा है और बन्दर और सूअर हमारे खेतो को
मंगलवार को उत्तराखण्ड क्रांति दल के शिव सिंह रावत ने हजारो कार्यकर्त्ताओ के साथ अपना नामांकन करा लियी। इस मौके पर उनके द्वारा कहा कि प्रदेश को इन दोनों सरकारों ने चाहे वो भारतीय जनता पार्टी की हो या कांग्रेस की राज्य को गड्डे में धकेल दिया है। बीमारों के लिए न अस्पताल में डॉक्टर है न दवाई, रोजगार का नामों निशान नहीं, बाग़ हमको खा जा रहा है और बन्दर और सुवर हमारे खेतो को, पूरे देश में 28 राज्य होने के बाद भी उनके द्वारा कहा गया कि 43 प्रतिशत डेमोक्रेसी केवल उत्तराखंड प्रदेश की ही क्यों बदल रही है आंखिर सरकार हमारे राज्य को प्रयोगशाला क्यों बनाने में लगी है।
इधर अपना नामांकन कराने आये भारतीय जवान और किसान के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सैनिक ऍम एस एस धफोटी ने भी अपना समर्थन शिव सिंह रावत को दिया है। और कहा है प्रदेश के किसान और सैनिक साथ मिलकर इस चुनाव में भागेदारी करेंगे। अग्निवीर योजना पर भी उनके द्वारा सवालिया निशान उठाये गए।
बता दे कि काशीपुर से पूर्व सैनिक नेवी के रिटायर्ड चीफ पेटी ऑफिसर जो नेवी के बेस्ट आलराउंड लीडर अवार्ड प्राप्तकर्ता है , और एक समुद्री गोताखोर भी है, और कुमाऊँ विश्वविद्यालय राधे हरि डिग्री कालेज से राजनीति शास्त्र से अंगरेजी माध्यम से स्नातकोत्तर हैं।
