सीएचसी बैजनाथ के प्रभारी चिकित्साधिकारी बने डाॅ. अमित बंसल
गरुड़ (बागेश्वर)। सीएमओ के निर्देश पर मोहन सिंह मेहता सीएचसी बैजनाथ के वरिष्ठ डाॅ. अमित बंसल ने अस्पातल के प्रभारी और डाॅ. आनंद बसवाल ने यहां सोनोलाजिस्ट का पद भार गृहण कर लिया है।
मोहन सिंह मेहता सीएचसी बैजनाथ के प्रभारी विजय गुप्ता और रेडियोलाजिस्ट अमित के बीच एक पखवाड़ा पूर्व किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। तब डीएम अनुराधा पाल ने मामले को संज्ञान में लिया और एक जांच कमेटी गठित की।
जांच कमेटी की रिपोर्ट पर तत्कालीन प्रभारी सीएमओ अनुपमा ह्यांकी ने बैजनाथ अस्पताल के प्रभारी डा. गुप्ता और रेडियाेलाजिस्ट डा. अमित को सीएचसी कपकोट, देवनाई अस्पताल में तैनात सोनोलाजिस्ट आनंद बसवाल को सीएचसी बैजनाथ अटैच करने का आदेश जारी किया था। सोमवार को नवागत सीएमओ कुमार आदित्य तिवारी ने जनहित में अस्पताल के विवादित प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. गुप्ता से प्रभारी का चार्ज अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टर अमित बंसल को दिलाया। देवनाई अस्पताल में तैनात सोनोलाॅजिस्ट डॉ. बसवाल ने भी यहां पद भार गृहण कर लिया है। बैजनाथ अस्पताल के रेडियोलाॅजिस्ट डॉ अमित ने कपकोट सीएचसी में पदभार ग्रहण कर लिया है।

