Spread the love

हल्द्वानी:- एसडीएम कोर्ट और तहसील परिसर में अधिक्ताओं ने बाटी माघ की खिचड़ी

आज एसडीएम कोर्ट और तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने माघ की खिचड़ी का आयोजन किया इस दौरान  एसडीएम कोर्ट और तहसील परिसर में उपलब्ध सभी अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और क्लाइंट ने प्रसाद ग्रहण किया।

खिचड़ी का आयोजन एडवोकेट मोहन सिंह बिष्ट,एडवोकेट भुवन चंद्र जोशी,एडवोकेट मोहन काण्डपाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर हुकम सिंह कुंवर, एडवोकेट प्रकाश चंद जोशी, कमल जोशी, कुल्यालपुरा के निवर्तमान पार्षद रवि वाल्मीकि, कैप्टन महेश चंद्र तिवारी, प्रताप चौहान, एडवोकेट राजन सिंह मेहरा, एडवोकेट उमेश जोशी, एडवोकेट प्रदीप तिवारी, एडवोकेट देवेंद्र भाकुनी, एडवोकेट देवेंद्र नेगी, एडवोकेट विशाल जोशी, एडवोकेट भुवन त्रिपाठी, एडवोकेट मनोज मेहरा, एडवोकेट ललित मोहन गरुरानी , एडवोकेट दीपक  काण्डपाल, एडवोकेट सुनील बुलडाकोटी, एडवोकेट भुवन चंद्र पनेरु, एडवोकेट प्रशान्त भक़्त, एडवोकेट धाम सिंह परगाई, एडवोकेट मयंक परगाई, एडवोकेट जगदीश तिवारी, एडवोकेट मनोज जोशी, एडवोकेट पियूष तिवारी, भावना मेहरा आदि लोग मौजूद थे।


Spread the love