Spread the love

6 अगस्त को हल्द्वानी में लगेगा रोजगार मेला, TVS कंपनी में अप्रेंटिस पदों पर होगी भर्ती

हल्द्वानी (नैनीताल)। नगर सेवायोजन कार्यालय, हल्द्वानी के तत्वावधान में दिनांक 6 अगस्त 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगा। सेवायोजन अधिकारी श्रीमती प्रियंका गाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाई टीवीएस सुंद्रम फास्टनर्स लिमिटेड, पंतनगर द्वारा प्रशिक्षु (अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षार्थी) पदों पर भर्ती की जाएगी।

उन्हाेंने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अथवा डिप्लोमा होनी चाहिए। अभ्यर्थी यांत्रिकी, उत्पादन, विद्युत, वाहन प्रौद्योगिकी, रसायन जैसे विषयों से शिक्षित होने चाहिए। चयन हेतु अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है। इस रोजगार अवसर में केवल पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र माने जाएंगे।

चयनित अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (एनएपीएस) के अंतर्गत ₹11,390 प्रतिमाह एवं राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षुता योजना (एनएटीएस) के अंतर्गत ₹12,513 प्रतिमाह का मानदेय प्रदान किया जाएगा। सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ तथा अपना जीवनवृत्त (बायोडाटा) साथ लाकर स्वयं के खर्च पर रोजगार मेले में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।


Spread the love