अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर बागेश्वर में मानव श्रृंखला का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने दिया योग के प्रति जागरूकता का संदेश
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर। आज दिनांक 10 मई 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व कार्यक्रमों की श्रृंखला में बागेश्वर के बद्री दत्त पांडे परिसर में मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनसामान्य को योग के प्रति जागरूक करना तथा नियमित योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संदेश देना था।
इस अवसर पर विक्टर मोहन इंटर कॉलेज, विवेकानंद विद्या मंदिर, कंट्री व्हाइट पब्लिक स्कूल, आनंदी अकैडमी, महर्षि विद्या मंदिर और सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मानव श्रृंखला बनाकर की गई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने एकजुट होकर योग के महत्व को दर्शाया। इसके पश्चात सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने बैंड के साथ प्रभावशाली मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली ने की। मंच संचालन का दायित्व श्री दीप जोशी ने निभाया।
कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी डॉ. एजल पटेल ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं और विभागीय कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
