बुधवार की सुबह देवखड़ी नाला उफान पर हाल ही में लगे बैरकेडिंग की वजह से बहते बहते बची दो कार🚗
हल्द्वानी: प्राप्त सूचना के मुताबिक हल्द्वानी में आज सवेरे की भारी बारिश के चलते काठगोदाम क्षेत्र में एक बार फिर से बहने वाला देवखड़ी नाला उफान पर आ गया। नाले ने इतना विकराल रूप ले लिया जिसकी चपेट में दो कारें भी आ गई और दोनों कार पानी की तेज बहाव में बहने लगी।
गनीमत यह रही कि नाले के पास प्रशासन द्वारा हाल ही में बैरकेडिंग लगाए गए थे जिसकारण कार बैरकेडिंग में फस गई , वही आनन फानन में कार में बैठे ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई वही दूसरी कार में सवारी बैठी थी जो तत्काल कार से उतर गई यदि नाले के पास बैरकेडिंग नही लगी होती हो दोनो कारे पानी के तेज़ बहाव में नाले में बह जाती। बता दे कि कुछ समय पहले एक युवक इसी नाले में बह था जिसकी लाश पांच दिन बाद लालकुआं में मिली थी।
