हिंसाग्रस्त इलाके से आज से कर्फ्यू हटा, आदेश जारी
हल्द्वानी। जिला प्रशासन ने मंगलबार सुबह पांच बजे से कर्फ्यू को पूरी तरह से हटा दिया है। जिला अधिकारी वंदना ने आदेश जारी कर दिया हल्द्वानी के बनभूपुरा क्षेत्र में 8 फरवरी को हुई हिंसा को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया था वहीं बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थिति सामान्य होने पर कर्फ्यू को हटा दिया गया है जिलाधिकारी नैनीताल में आदेश जारी करते हुए बताया 8 फरवरी 2024 को हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत थाना वरनूलपुरा क्षेत्र में घटित घटना के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू की घोषणा की उद्घोषणा की गई थी क्योंकि अब वर्तमान स्थिति देखते हुए क्षेत्र में कर्फ्यू की आवश्यकता नहीं है इसलिए अब 20 फरवरी 2024 को प्रातः 5:00 से धारा 144 समाप्त की जाती है
