Spread the love

भारतीय जनता पार्टी जिला बागेश्वर की सक्रिय सदस्यता और आगामी संगठन चुनाव की जिला कार्यशाला का आयोजन

संगठनात्मक चुनाव की कार्यशाला आज जिला कार्यालय बागेश्वर में माननीय जिला अध्यक्ष इन्द्र सिंह फर्स्वाण की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्रदेश से मुख्य वक्ता के रूप में कुमाऊं प्रभारी पुष्कर सिंह काला जी संगठन आत्मक चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक श्रीमती मीना गंगोला गंगोलीहाट एवं जिला प्रभारी वीरेंद्र बलदिया जी उपस्थित रहे सर्वप्रथम जनपद बागेश्वर के सभी 381 बूथ में बूथ अध्यक्ष की प्रक्रिया संपन्न होनी है सभी मंडल स्तर पर सभी बूथ में प्रभारी तय कर दिए गए प्रत्येक बूथ में सभी लोगों की सहमति पर बूथ अध्यक्ष तय किए जाएंगे यह प्रक्रिया सभी मंडल स्तर पर होगी।

सदस्यता अभियान का क्रम अभी जारी है जिन मंडलों में काम सदस्य बने हैं उनको सदस्य बढ़ाने के लिए 15 तारीख तक का समय दिया गया सभी लोगों से निवेदन किया गया अधिक से अधिक सदस्य जनपद बागेश्वर में बने कार्यक्रम में उपस्थित माननीय विधायक बागेश्वर श्रीमती पार्वती दास, पूर्व  कबीना मंत्री बलवंत सिंह भोरियल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बसंती देव, कार्यक्रम कार्यक्रम के जिला संयोजक सुरेश कांडपाल, सहसंयोजक डॉ राजेंद्र परिहार, दयाल कांडपाल, ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविंद दानू,  ब्लॉक प्रमुख गरुड़ हेमा बिष्ट एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Spread the love