विश्व पृथ्वी दिवस पर स्वच्छ हल्द्वानी की मांग को लेकर संगठनों ने उठाई आवाज
हल्द्वानी, 22 अप्रैल 2025: आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर श्री दीप चंद्र पांडे के नेतृत्व में कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने हल्द्वानी की बढ़ती कचरा समस्या और पर्यावरण प्रदूषण को लेकर एक ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा के श्री विशाल शर्मा, श्री विनोद पाठक जी, अखिल भारतीय समानता मंच (AIEF) की श्रीमती वैभवी जोशी और हिंदू पहाड़ी सेना के श्री हरीश रावत ने संयुक्त रूप से शहर की गंभीर स्वच्छता समस्याओं को उजागर किया। उन्होंने बताया कि कैसे लोग अपने पालतू जानवरों के मल-मूत्र को सड़कों और गेट के सामने छोड़ देते हैं, गीले व सूखे कचरे को अलग नहीं करते, कूड़ा जलाने और फेंकने की समस्या बढ़ रही है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि हाल ही में महापौर श्री गजराज और नगर आयुक्त श्रीमती रिचा सिंह द्वारा शुरू किए गए लेगेसी SWM प्लांट को तुरंत रोकने की मांग की गई।
श्री दीप चंद् पांडे ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नगर आयुक्त श्रीमती रिचा सिंह, जो पहले सिटी मजिस्ट्रेट थीं, वर्ष 2021 में हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के विरुद्ध काम कर रही हैं। यह न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि आम नागरिकों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ है।”
उन्होंने आगे कहा, “स्वच्छ और हरित हल्द्वानी बनाने की जिम्मेदारी केवल सरकारी संस्थाओं की ही नहीं, बल्कि हर नागरिक की भी है। हम सिटी मजिस्ट्रेट से अनुरोध करते हैं कि वे मौजूदा नियमों को सख्ती से लागू करें, तभी लोग भी बदलाव के लिए प्रेरित होंगे।”
सभी संगठनों ने मिलकर “स्वच्छ, हरित, प्रदूषण-मुक्त हल्द्वानी” का नारा दिया और आम जनता से भी सहयोग की अपील की। उम्मीद है कि प्रशासन इस मामले में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाएगा।
