Spread the love

लूट की छूट के लिए बॉबी पवार पर मुकदमा – पहाड़ी आर्मी

पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष, बॉबी पंवार पर कल सचिवालय के एक बड़े आईएएस अधिकारी द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए जो निराधार है उन्होंने कहा उत्तराखंड में अफसरशाही हद से ज्यादा हावी है भ्रटाचार चरम में है इसकी पुष्टि भाजपा के पूर्व मुख्य मंत्री पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र भगत सिंह कोश्यारी खुद अपनी एक सभा में कर चुके है उन्होंने एक हजार करोड़ के बंदरबाट का आरोप सरकार पर खुले मंच पर लगाया था ।

अधिकारी वर्ग उत्तराखंड में लूट में छूट पाने के लिए जो आंदोलनकारियों आवाज उठा रहा है मुकदमे लगाकर दबाना चाहते है ता कि आंदोलनकारी का मनोबल टूट जाए और यह लुट का खुला खेल खेलते रहे कुछ दिन पहले बॉबी पवार ने यूपीसीएल के डायरेक्टर की 200 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति को खुलासा किया था इन सभी अधिकारियों को डर सताने लगा है कि अब उनकी बारी है इसलिए एकजुट होकर आंदोलनकारी नेता पर दबाव बना रहे है ।

उन्होंने कहा सचिवालय एक संवेदनशील जगह है वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे आई ए एस अधिकारी द्वारा लगाए गए आरोप सही है तो वह सीसीटीवी फुटेज सार्वजिक करें हरीश रावत ने कहा अब उत्तराखंड में अति हो गई है एकजुट होकर भ्रष्टाचार पर वार करने का समय आ गया है ।


Spread the love