Spread the love

विवेकानन्द विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा में अभिभावक गोष्ठी आयोजित

शिक्षा की गुणवत्ता और संस्कार आधारित शिक्षा पर हुई चर्चा

संवाददाता: सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 27 जुलाई 2025। विवेकानन्द विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा में आज कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की उपस्थिति में एक विशेष अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष श्री उत्तम सिंह टाकुली ने की।

गोष्ठी में बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए और उन्होंने विषयाध्यापकों व कक्षा अध्यापकों से संवाद कर अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की सराहना की और छात्रों की पढ़ाई को लेकर संतोष जताया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीप जोशी ने संस्कार शिक्षा तथा नई शिक्षा नीति (एनईपी) आधारित शिक्षा पद्धति पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यालय न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है, बल्कि छात्रों में नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का भी समुचित विकास कर रहा है।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य श्री कुन्दन सिंह, श्री भूपेश शिक्षा, समस्त शिक्षकगण एवं सभी अभिभावकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच समन्वय स्थापित करना, बच्चों की समग्र प्रगति पर चर्चा करना और भविष्य की योजनाओं को साझा करना रहा।


Spread the love