अभिलेखविहीन बच्चों के लिए ‘साथी अभियान’ – बागेश्वर जिला न्यायालय में ओरिएंटेशन कार्यक्रम सम्पन्न
बागेश्वर। मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के ऐसे बच्चों, जिनके माता-पिता नहीं हैं, जो परित्यक्त हैं या बाल संरक्षण संस्थाओं अथवा अन्य शेल्टर होम्स में रह रहे हैं, के आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों की सुविधा हेतु “साथी – आधार के लिए सर्वेक्षण, ट्रैकिंग एवं समग्र समावेशन तक पहुंच” अभियान आरम्भ किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 24.05.2025 को जिला न्यायालय सभागार, बागेश्वर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर द्वारा साथी कमेटी के सदस्यगण के साथ एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यगण को निदेशित किया गया कि वे अभियान के तहत ऐसे बच्चों को चिन्हित करें जो समाज की मुख्यधारा से वंचित हैं तथा उन्हें जोड़ने हेतु आवश्यक दस्तावेज बनवाने में सहायता प्रदान करें। साथ ही, इन बच्चों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी दिलवाया जाए।
कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर, मुख्य चिकित्साधिकारी, तहसीलदार (बागेश्वर, कपकोट, काण्डी, गरुड़), बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, पैनल अधिवक्तागण, वन स्टॉप सेंटर के अधिवक्ता एवं अधिकारमित्र सहित कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।
