Spread the love

प्रमाण-पत्रों के लिए इधर-उधर भटक रही है जनता

24 अप्रैल के बाद संग्रह अमीनों ने रिपोर्ट लगाना किया बंद

नैनीताल/हल्द्वानी/रामनगर। जिलाधिकारी के निर्देश कि 24 अप्रैल तक संग्रह अमीन प्रमाण पत्रों पर अपनी रिपोर्ट लगायेंगे का समय पूर्ण होते ही संग्रह अमीन रिपोर्ट लगाने से मना करने लगे है। कई तहसीलो में उन्होंने कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है।

विदित हो कि कुछ माह पूर्व ही नैनीताल जिले के पटवारियों ने आय, जाति, स्थाई, ईडब्ल्यूएस, चरित्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि प्रमाण पत्रों में रिपोर्ट लगाने से मन का दिया था। जिसके बाद  जिलाधिकारी द्वारा जिले के संग्रह अमीनों को 24 अप्रैल तक प्रमाण पत्र बनाने हेतु नियुक्त किया गया था। थी। लेकिन समय पूर्ण होते ही बृहस्पतिवार से संग्रह अमीनों ने फिर प्रमाण पत्र पर अपने रिपोर्ट लगाने से इनकार कर दिया है।

आय, जाति, स्थाई, ईडब्ल्यूएस, चरित्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए संग्रह अमीनों द्वारा रिपोर्ट नहीं लगाने पर एक बार फिर से समस्या खड़ी हो गई है। 24 अप्रैल तक संग्रह अमीनों ने प्रमाण पत्रों पर अपनी रिपोर्ट लगाई जिस कारण तहसील में प्रमाण पत्र बनाने में समस्या आ रही है।


Spread the love